Rishikesh News… हर्षोल्लास से मनाया NDS का 27वां वार्षिकोत्सव|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल परिवार ने अपना 27वाँ वार्षिकोत्सव उत्साह और भव्यता के साथ मनाया। कार्यक्रम विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विघ्नहर्ता गणेश व मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और वाद्ययंत्रों की मधुर प्रस्तुति से श्रोता-दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों की रिपोर्ट साझा की।

समारोह में देशभक्ति, सेवा, भक्ति व समर्पण से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित संगीतमय नाटिका ‘मुकुट’, चिपको आंदोलन व हरेला पर्व की जीवंत प्रस्तुति को दर्शकों ने सराहा। ‘कलयुग से कल्कि तक’ नाटिका ने नैतिक मूल्यों व आत्मशुद्धि का संदेश दिया।

इस अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक व सहपाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘दीक्षा’ का विमोचन भी किया गया।

मौके पर मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. मनीष मदान (रजिस्ट्रार, यू.पी.ई.एस.), विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध भारतीय पर्वतारोही पद्मश्री संतोष यादव, निर्मल आश्रम शैक्षणिक संस्थानों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर सरदार गुरविंदर सिंह, के.एल. डंग, शैक्षिक सलाहकार रेणु सूरी, एनजीए की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा आदि मौजूद रहे।

ad12

इन्हें किया गया सम्मानित
सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर – ओम सेमवाल, अंकिता राणा
सर्वश्रेष्ठ वक्ता – ग्रुप ‘ए’ ओम सेमवाल, ग्रुप ‘बी’ प्रकृति, ग्रुप ‘सी’ आरोही राणा
सर्वश्रेष्ठ चित्रकार – ओमिषा सिंह, वंशिका मोला
सर्वश्रेष्ठ नर्तकी – आद्या सोनी, आस्था खत्री
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी – ऋषभ नेगी, वरिया
सर्वश्रेष्ठ गायिका एवं वादिका – निहारिका बर्थवाल, इप्शिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *