Doon News…. जिला अस्पताल का SNCU हुआ आधुनिक |Click कर पढ़िये पूर News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। देहरादून में नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल की है। गांधी शताब्दी जिला अस्पताल में संचालित स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) को अब पहले से अधिक आधुनिक और सुदृढ़ बनाया गया है, जिससे गंभीर रूप से बीमार नवजात शिशुओं को उन्नत और सुरक्षित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा स्वयं एसएनसीयू की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। नवजात शिशुओं को समय पर अस्पताल तक सुरक्षित लाने और ले जाने के लिए एक डेडिकेटेड वाहन की तैनाती भी की गई है, जिससे आपात स्थिति में त्वरित उपचार संभव हो सके।

नवजात शिशुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए पहले सिंगल वार्ड में संचालित 6 बेड के एसएनसीयू को अब डबल वार्ड में विस्तारित कर 12 बेड का कर दिया गया है। बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं, प्रशिक्षित डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की उपलब्धता के चलते अब तक 492 से अधिक नवजात शिशुओं को सफल उपचार प्रदान किया जा चुका है।

नवंबर 2024 में प्रारंभ हुई इस यूनिट को अब आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। एसएनसीयू में दो मदर बोर्ड, स्टाफ रूम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। सुरक्षा और सुव्यवस्थित संचालन के लिए पूरे वार्ड में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

अस्पताल में भर्ती नवजातों के माता-पिता ने जिला प्रशासन की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां 24 घंटे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ बच्चों की पूरी तत्परता से देखभाल कर रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मीता श्रीवास्तव ने बताया कि हाल ही में दो नवजातों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है, जबकि एक नवजात को हरिद्वार से रेफर कर यहां लाया गया है।

ad12

इसी क्रम में उत्तराखण्ड जैविक उत्पाद परिषद की समीक्षा बैठक में जैविक कृषि को बढ़ावा देने, जैविक उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ने, अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से सहयोग स्थापित करने और परिषद के आय स्रोत विकसित करने पर चर्चा हुई। महानिदेशक ने देहरादून जनपद के ग्राम सीरियों व गुंदियावाला का भ्रमण कर जैविक खेती कर रहे किसानों से भी संवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *