Doon News… मुख्यमंत्री को दिया राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिवेशन का न्यौता|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया (PRSI) के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने 13 से 15 दिसंबर तक देहरादून में प्रस्तावित राष्ट्रीय जनसंपर्क अधिवेशन के लिए मुख्यमंत्री को औपचारिक रूप से आमंत्रित कर उन्हें अधिवेशन का ब्रोशर भेंट किया। इस दौरान संस्था की गतिविधियों और उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस वर्ष अधिवेशन का मुख्य विषय “विकसित भारत@2047 में जनसंपर्क की भूमिका” निर्धारित किया गया है। इसमें देशभर से 300 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष को ध्यान में रखते हुए राज्य की विकास यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की संभावनाओं पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।

ad12

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विकसित भारत@2047 के लक्ष्य को पाने में जनसंपर्क की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पर्यटन, संस्कृति और स्थानीय उत्पादों की प्रभावी ब्रांडिंग, सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग, फेक न्यूज़ की रोकथाम और मीडिया-जनसंपर्क क्षेत्र में एआई के बढ़ते प्रभाव पर मंथन की आवश्यकता पर जोर दिया। मौके पर पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *