Laldhang News…खाकी ने किया डंपर सीज, आखिर क्यों| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार जिले के पुलिस कप्तान के सख्त निर्देशों का असर दिख रहा है। खाकी एकदम अलर्ट मोड पर है। अवैध खनन को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते चैंकिंग अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में श्यामपुर पुलिस ने डंपर को सीज करने की कार्रवाई की है।



पुलिस की ओर से जारी मीडिया जानकारी में बताया गया है कि थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा एक डम्फर को ओवर लोड मिट्टी व जोखिम पूर्व तरीके से चलाने पर चालानी कार्यवाही कर वाहन को सीज किया गया । उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध खनन / ओवरलोड / खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालो के विरूद् निरन्तर कड़ी कार्यवाही व पूर्णतया रोक लगाये जाने के निर्देश जारी किये गये है ।
