Laldhang News….डंपर की चपेट में आने से एक की मौत| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग-अनिल शर्मा
लालढांग क्षेत्र से बुरी खबर आ रही है। खबर है कि लालढांग गेंडीखाता मार्ग पर इंदिरा नगर के पास डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।। शुक्रवार को ढंढियानवाला निवासी जगमोहन सिंह पुत्र होरी सिंह उम्र 45 वर्ष गांव से दो बजे के लगभग इंदिरानगर गेंडीखाता जा रहा था जैसे वाहन से उतर कर सड़क पार करते हुए डंपर की चपेट में आगया।डंपर की टक्कर से जगमोहन की मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए।


मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया । लालढांग चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि टेम्पो से उतर कर जैसे ही दूसरी ओर जा रहा था कि डंपर की चपेट में आगया जिसकी मौके मौत हो गई।शव को पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया ।डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
