Pauri News…डीएम भदौरिया हुयीं नाराज|Click कर जनिये आखिर क्यों

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी। मुख्यमंत्री के सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रविवार को पौड़ी से पैडुल के बीच सतपुली-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण किया और सड़क मरम्मत कार्यों की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग खंड) के अधिकारियों से पैच रिपेयर कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पाया कि कुछ स्थानों पर कार्य अधूरा छोड़ा गया है। पूर्व में उपजिलाधिकारियों और अधिशासी अभियंताओं को मिशन मोड पर सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उपजिलाधिकारी की रिपोर्ट के अनुसार पौड़ी से बुआखाल तक कार्य हुआ, जबकि आगे का हिस्सा अधूरा पाया गया।

स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने स्वयं मौके पर निरीक्षण किया। मरम्मत कार्यों में अनियमितता और शिथिलता पाए जाने पर उन्होंने मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों से कड़ी नाराज़गी जताई। डीएम भदौरिया ने अधिशासी अभियंता राजबीर सिंह को निर्देश दिए कि शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करें तथा गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दें। स्पष्ट चेतावनी दी कि सड़क मरम्मत में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम ने निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य की फोटोग्राफिक रिपोर्ट तैयार कर जिला कार्यालय में प्रस्तुत की जाए ताकि कार्यों की प्रगति का सत्यापन किया जा सके। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद भी यदि सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

ad12

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कें किसी भी क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास की रीढ़ होती हैं, इसलिए विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता और संवेदनशीलता से करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *