Dehardun News… फुलेत पहुंचकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। जिलाधिकारी ने शुक्रवार को करीब ढाई घंटे पैदल चलकर आपदा प्रभावित फुलेत गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने भूमि कटाव, फसल, भवन और पशु हानि के त्वरित आकलन व मुआवजा वितरण की प्रक्रिया तेज करने के आदेश दिए। उन्होंने तहसीलदार, कृषि विभाग, उद्यान विभाग और लोनिवी के अधिकारियों को मौके पर ही तैनात रहकर राहत कार्य सुनिश्चित करने को कहा।


उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को भवन क्षति की तकनीकी रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वहीं पीएमजीएसवाई अधिकारियों से आपदा में मृतक व लापता मजदूरों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा गया।

फुलेत में मलबे से बंद हुए ब्लॉक खाले और पैदल रास्तों को खोलने के लिए डीएम ने मौके पर ही पीएमजीएसवाई धन स्वीकृत कर कार्य शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने विद्यालयों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारी को क्षेत्र का दौरा कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया।

ad12

ग्रामीणों ने डीएम के इस जमीनी निरीक्षण की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *