Haridwar कांग्रेस जिलाध्यक्ष को लेकर ” मंथन “| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गैंडीखाता स्थित संधू पैलेस में कांग्रेस का संगठन सृजन कार्यक्रम सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के केंद्रीय ऑब्जर्वर . रुद्रा राजू ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के दिशा-निर्देशन में संपूर्ण भारत में संगठन सृजन कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में लालढांग क्षेत्र सहित हरिद्वार ग्रामीण में भी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर जिला व ब्लॉक अध्यक्षों सहित विभिन्न कमेटियों के गठन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनुपमा रावत ने दावा किया कि वर्ष 2027 में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस पिछली बार से भी अधिक बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी और कार्यकर्ता चुनावी मोड में हैं तथा घर-घर जाकर कांग्रेस की अलख जगाने का काम कर रहे हैं। साथ ही सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि आज सत्ता में बैठे लोग केवल अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं। उन्होंने लालढांग को हरिद्वार ग्रामीण का सबसे पिछड़ा क्षेत्र बताते हुए कहा कि वह लगातार क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत हैं।


इस अवसर पर मुख्य रूप से एआईसीसी ऑब्जर्वर राजपाल बिष्ट, पीसीसी ऑब्जर्वर सुनीता प्रकाश, हरिद्वार ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चैधरी, पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी, शमशेर भडाना और ब्लॉक अध्यक्ष जगमोहन आर्य, नजर हसन अंसारी, हकीमुल्लाह उस्मानी, शैलेंद्र पाठक, सुरेंद्र सिंह नेगी, साबिर अली अंसारी, हेमा नेगी, कल्पेश्वरी देवी, हेमराज सिंह, युसूफ, विजेंद्र सैनी, प्रताप सिंह लिंगवाल, भारत सिंह, नंदराम पाल व वीरेंद्र नेगी समेत अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।
