प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की घटना के प्रति दुख जताया है। सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, ”हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।“

मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश, मुआवजे का ऐलान
सीएम धामी ने मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 02-02 रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान भी किया।
