Haridwar News…153 रोगियों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार। संत बालकदास महाराज ने कहा कि ग्रामीणों को उच्च चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए श्री ध्रुव चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल की स्थापना हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सज्जनपुर पीली गांव में की गई है।


हास्पिटल में ग्रामीण परिवारों को रियायती दरों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा ईलाज किया जा रहा है। भारत सरकार की ओर से जारी आयुष्मान कार्ड पर मरीजों का निःशुल्क उपचार का लाभ मिल रहा है। वहीं साथ ही नियमित अंतराल पर शिविरों के माध्यम से मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयां वितरण का कार्य जारी है।


इस कड़ी में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। हास्पिटल के जनसंपर्क अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के शहीद मनोज सिंह चौहान इंटर कॉलेज, गैंडी-खाता में गुरुवार 3 जुलाई 2025 को माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत (मा. सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री) के सौजन्य से श्री ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।‌ वहीं मां गंगे ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर भी लगाया गया।

ad12

बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन माननीय श्री बीरेंद्र रावत (वरिष्ठ भाजपा नेता) एवं संत बालकदास महाराज के कर-कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में कॉलेज के लगभग सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं 153 रोगियों को निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया। इस सेवा कार्य में ध्रुव चैरिटेबल हॉस्पिटल की मेडिकल टीम डॉ इसरार अहमद, डॉ संजीव तोमर, डॉ ब्रज बिहारी शर्मा, प्रशांत कुमार (P.R.O), सूर्या बर्मन, हुकुम रावत, कंचन, निशा पाल, रुस्तम एवं स्वयंसेवकों ने सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *