जीवन में निराशा से कभी हार न मानें|Clickकर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-गढ़वाल

देहरादून। केशोवाला स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल में समर कैंप संपन्न हो गया। समापन पर मुख्य अतिथि प्रो. डीआर पुरोहित ने कहा कि जीवन में निराशा से कभी हार न मानें, अपने लक्ष्य की ओर सदैव बढ़ते रहें, निश्चित ही सफलता मिलेगी।

इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या डा. प्रांजलि पुरोहित भट्ट ने बताया कि स्कूल में 24 मई से समर कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान क्ले आर्ट, थियेटर, योग, लोक व पाश्चात्य संगीत, नृत्य, ज़ुंबा, पारंपरिक लोककला, स्विमिंग, फुटबाल, क्रिकेट, स्क्रैबल आदि बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।

समापन पर रंगकर्मी अंजलि नेगी द्वारा रचित और अकादमिक समन्वयक आवृत्ति पुरोहित पोखरियाल द्वारा संचालित ’हिरण्यकश्यप के मर्डर केस’ नाटक का मंचन किया गया। वहीं, नीतीश बलूनी ने सभी का आभार जताया।

ad12

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक कविलास नेगी, डॉ. केसी पुरोहित, प्रदीप भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *