Health News…1 June को यहां लग रहा है Health Camp| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कमलेश मेमोरियल हाॅस्पिटल की ओर से 1 जून यानि रविवार को हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें परामर्श शुल्क समेत दो जांचों में विशेष छूट की सुविधा दी जा रही है।

अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी मीडिया जानकारी में यह जानकारी देते हुये बताया गया है कि हृदय रोग विशेषज्ञ डा अनुराग रावत मरीजों का परीक्षण करेंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क 50 रूपये है। कमलेश मेमोरियाल हाॅस्पिटल, अ्रग्रवाल टाॅवर हनुमान गढ़ी, कनखल, हरिद्वार से उक्त कैंप के बाबत अधिकारी जानकारी प्राप्त करने के लिये 9917061990 और 9837570905 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।