Laldhang News…दो दिन से पानी की आपूर्ति बाधित| ग्रामीणा परेशान| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग-अनिल शर्मा
लालढांग में इन दिनों पानी की आपूर्ति बाधित होने से हाहाकार मचा हुआ है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। वजह, लालढांग में ऊर्जा निगम द्वारा पोल बदलने का काम चल रहा है।पोल मशीन से गड्ढे को खोदने की वजह से जगह जगह पाइप लाइन भी डेमेज हो गयी हैं।ऊर्जा निगम के ठेकेदार द्वारा लापरवाही से किये जा रहे कार्य के चलते जहा पाइप लाइन टूटी है उस पाइप लाइन को मरम्मत न कराकर ऐसे ही पोल लगा दिए गए ऐसे में आने वाले समय खतरा बन सकता हैं।

लालढांग बस स्टैंड से रवासन नदी जाने वाले मार्ग , चमरिया, रसूलपुर में पोल लगाते समय पाइप लाइन को तोड़ दिया ।उसके बाद भी ठेकेदार के आदमियों द्वारा बिना रिपेयरिंग के ही पोल खड़ा कर रहे थे।तभी ग्रामीण वहाँ पहुँच गए।ग्रामीणों ने पेयजल लाइन को ठीक करके ही पोल लगाए जाने की बात कही। जिसकी सूचना जल संस्थान को दी गयी।ग्रामीणों ने बताया कि जब तक लाइन नहीं जोड़ी जाती तब तक पीने के पानी का भी नही मिल पाएगा।