Uttarakhand News…मंत्री प्रेमचंद के इस्तीफे के बाद कांग्रेसियों ने फोड़े पटाखे|Click कर पढ़िये पूरी News

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के मंत्री पद से त्यागपत्र की खबर के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने अग्रवाल के इस्तीफे को उत्तराखंडवासियों की जीत बताया।

देहरादून तिराहे पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी के साथ आतिशबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और नगर निगम में पार्षद दल के नेता देवेन्द्र कुमार प्रजापति ने कहा कि जिस प्रकार सदन में अग्रवाल ने उत्तराखंडवासियों को अपशब्द कहे, उसके कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। कहा कि अग्रवाल ने अभी भी कहे अपशब्दों पर माफी नहीं मांगी है।

मौके पर पार्षद भगवान सिंह पंवार, वीरपाल, सरोजनी थपलियाल, सन्नी प्रजापति, गौरव राणा, हिमांशु जाटव, गजपाल, जगजीत सिंह जग्गी, भूपेंद्र राणा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह सिंह, प्रदीप जैन, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, चंद्रकांता जोशी, राधा रमोला, रुकम पोखरियाल, विकास असवाल, विपिन रावत, गौरव जोशी, लक्की चौहान, मनदीप रावत, अजय खरोला, संजय खरोला, सीरीजल तड़ियाल, सूरज पंवार, आयुष तड़ियाल, रोहित तड़ियाल, निखिल रावत, अमनदीप भट्ट, राहुल रमोला, विशाल भारती आदि मौजूद रहे।
