Health Buletin…बलूनी अस्पताल ने फिर जाना ग्रामीणों के सेहत का हाल| उत्तरकाशी में यहां लगाया Health Camp|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
राजधानी देहरादून स्थित बलूनी अस्पताल लगातार सेवा भाव को साकार कर रहा है। गांवों तक पहुंचकर ग्रामीणों के सेहत की चिंता भी है और इस चिंता को दूर करने का प्रयास भी। एक बार फिर बलूनी अस्पताल में उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें करीब 300 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया और परामर्श भी दिया गया। आइये आपको इस शिविर की विस्तृत जानकारी देते हैं। खबर आखिरी तक पढ़िये और शेयर भी कीजियेगा।


बात अभी हाल की है।
बलूनी हॉस्पिटल, रिंग रोड, जोगीवाला चैक, देहरादून
द्वारा मॉडल प्राथमिक विद्यालय, बड़कोट, उत्तरकाशी में एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन बलूनी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उदय शंकर बलूनी एवं नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी जयनंद सेमवाल जी के करकमलों द्वारा किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
डॉ. उदय शंकर बलूनी (लेप्रोस्कोपिक सर्जन)
डॉ. संदीप कुमार टंडन (जनरल फिजिशियन)
डॉ. संजीव कुमार गुप्ता (यूरोलॉजिस्ट)
डॉ. विष्णु वाजपाई (ऑर्थोपेडिक सर्जन)
डॉ. अमिता पुंडीर (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
सहयोगी टीम
श्री कृष्णा छेत्री (मैनेजर)
श्री कनहैया पुरोहित (फार्मासिस्ट)
श्री गौरव गुसाईं (फार्मासिस्ट)
श्री राकेश सुयाल (पीआरओ)
नर्सिंग टीम
श्री धीरेज
श्रीमती रेखा
सुश्री अंबिका
सुश्री दीपमाला

शिविर में 300 से अधिक मरीजों का पंजीकरण कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें मुफ्त परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गईं।


बलूनी हॉस्पिटल के एम.डी. डॉ. उदय शंकर बलूनी ने इस अवसर पर आयुष्मान भारत योजना और एस.जी.एच.एस. (SGHS)जैसी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
बलूनी हॉस्पिटल का उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।
बलूनी हॉस्पिटल कृ सेवा ही संकल्प

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *