Pauri Garhwal…पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित|Click कर पढ़िये पूरी Detail

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

पौड़ी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि यह प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी।

कार्यक्रम के तहत 17 से 20 फरवरी 2025 तक पुनर्गठन व पुनर्परिसीमन के अनुसार ड्राफ्ट निर्वाचक नामावलियों को तैयार किया जाएगा। इसके बाद 21 से 27 फरवरी तक ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन, निरीक्षण, दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि होगी।

28 फरवरी से 1 मार्च तक दावे व आपत्तियों की जांच, सुनवाई और निराकरण किया जाएगा। 3 से 5 मार्च तक पूरक सूचियों की डेटा इंट्री और ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों को व्यवस्थित किया जाएगा। 6 मार्च को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण से जुड़े कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें।

ad12

उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाएगी, जिससे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *