Uttarakhand News…ज्योति विशेष विद्यालय में दो दिनी स्पोर्ट्स मीट Start|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

ऋषिकेश। ज्योति विशेष विद्यालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय अंतराज्यीय स्पेशल स्कूल स्पोर्ट्स मीट का विधिवत शुभारंभ हो गया। पहले दिन विभिन्न राज्यों से आए स्पेशल बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा शानदार प्रदर्शन किया।

मंगलवार को भरत मंदिर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित स्पोर्ट्स मीट का मेयर शंभू पासवान, भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज और भरत मंदिर स्कूल समिति के सचिव हर्षवर्धन शर्मा ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर मेयर शंभू पासवान ने कहा कि इन बच्चों के अंदर खेल प्रतिभा देखकर ऐसा लग रहा है कि यह वास्तव में विशेष बच्चे हैं। आजकल जिन्हें हम सामान्य बच्चे कहते हैं, यह उनसे भी अधिक प्रतिभाशाली प्रतीत हो रहे हैं।

इस अवसर पर विशेष बच्चों के द्वारा ऐसे कौशल दिखाए गए, जिन्हें कोई सामान्य बच्चा भी नहीं कर सकता है। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के तेरह स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। शुभारंभ पर बच्चों ने आकर्षक मार्च पास्ट, सलामी और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ad12

इन विद्यालयों ने किया प्रतिभाग
प्र्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 13 स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिनमें आशादीप मुजफ्फरनगर, संकल्प सहारनपुर, गोल्डन की आशा देहरादून, जीवन धारा बरेली, राफेल सेंटर देहरादून, लतिका देहरादून, पायजम डे केयर सेंटर लखनऊ, होराइजन स्कूल जौलीग्रांट, इंदु समिति रामनगर, स्पेशल स्कूल मंडी हिमाचल प्रदेश, अनश्रुति अकेडमी रुड़की, सूर्य उदय चैरिटेबल ट्रस्ट धर्मशाला हिमाचल प्रदेश और आयोजक स्कूल ज्योति विशेष विद्यालय शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *