Dwarikhal News….विदाई के मौके पर छलक उठे जुदाई के आंसू| कमल उनियाल की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-कमल उनियाल, द्वारीखाल

विद्यालय एक परिवार होता है सीनियर्स छात्रों के विदाई समारोह के ये यादगार पल सिर्फ यादे बन कर रह जाती है। सभी गुरु शिष्य इस खुशी और दुख के घडी में बिछडने के मौके पर भावुक हो जाते हैं। विद्यार्थी हर साल शिक्षको के ज्ञान रुपी संसार
में शिक्षा पा कर कामयाबी के शिखर तक पहुँचते है और अपनी मेहनत और लगन से कक्षा में प्रोन्नत होकर उच्च शिक्षा के संस्थानो में प्रवेश करते हैं। इसी कडी में जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं का विदाई में हर कोई गमगीन था। सभी गुरुजनो, अभिभावको छात्र छात्राओं सहित यह यादगार पल न भूलने वाली यादे चेहरे पर साफ पढी जा रही थी।


प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल के कुशल नेतृत्व में, प्रवक्ता विनोद भारद्वाज, राजेश भारद्वाज सहित अन्य विद्वान शिक्षको ने इन छात्र छात्राओं के हुनर को निखारा और मार्गदर्शन किया और छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनो का मान सम्मान बढाया और शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों मे राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक स्कूल का नाम रोशन किया। बीते साल कुमारी महक कुमारी सलोनी ने विषेश उपलब्धियां हासिल की जो कि प्रेरणा सोत्र रही।


कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल ने सभी छात्र छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा शिक्षक की असली
जमापूँजी वही होती है जब उन्के पढाये बच्चे सफलताओं और बडे पदो पर विराजमान होते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमल उनियाल ने सभी छात्रो को शुभकामना दिया और कहा सभी उन्नति के मार्ग पर चले और सफलताओ के आसमान को छुयें।

ad12


इस अवसर पर शिक्षक राजेश भारद्वाज कमल सिंह रावत, संगीता नेथानी, सीमा नेगी, प्रभा देवरानी, शिवरतन सिह नेगी, बिजेन्द्र सिंह बिष्ट, महेश जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, ग्राम प्रधान अर्जुन नेगी सहित छात्र, छात्राये मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *