Uttarakhand News…विधायक निधि से बनेंगी सड़कें|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भल्ला फॉर्म के लिए 100 लाइट्स और सड़कों के लिए 20 लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की।

अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश की जनता ही उनका परिवार है और उनकी समस्याओं का निराकरण करना मेरा परम कर्तव्य है। कहा कि ऋषिकेश के विकास के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आएगी। कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करती है, लेकिन विपक्ष के लोग राजनीति के लिए दुष्प्रचार का माध्यम चुनते हैं। जो इस बार निकाय चुनाव में क्षेत्रवाद की राजनीति कर देखने को मिला।

ad12

उन्होंने कहा कि जनता ने गलत माध्यम से राजनीति करने वालों को नकारते हुए विकासवाद की राजनीति वाली भाजपा की सरकार को चुना है। मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, महामंत्री सतपाल राणा, प्रभाकर पैयूली, राजवीर रावत, जितेंद्र पोखरियाल, एपीएस यादव, नीलम रावत, अनीता रावत, प्यारी देवी, विनोद कुमाई, बाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *