Haridwar News..स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की समस्याओं का होगा समाधान|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

haridwar News in citylive News….। स्वतन्त्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों की सभी समस्याओं तथा मांगों‌ पर विचार करके उनके समाधान का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। यह आश्वासन स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय स्तर के प्रतिनिधिमंडल के साथ अपने निवास पर हुई मुलाकात में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री निन्यानंद राय ने दिया है।


उपरोक्त जानकारी देते हुए स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवर समिति के राष्ट्रीय सचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया है समिति का केन्द्रीय प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री के आमंत्रण पर एक सप्ताह में दूसरी बार उनसे भेंट की है। समिति के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल में जितेन्द्र रघुवंशी के अलावा द्विजेन्द्र मोहन शर्मा (असम), कपूर सिंह दलाल (हरियाणा), गणेश माधवन (दिल्ली), अशोक कुमार सिंह (बिहार), डा. शूलपाणि सिंह (बिहार) शामिल थे।


उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता सेनानी प्रभाग का प्रभार केन्द्रीय राज्यमंत्री नित्यानन्द राय के पास ही है। मुलाकात की विस्तृत जानकारी देते हुए जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि गृह राज्यमंत्री के साथ उन आठों बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी, जो 15 सितम्बर को हरिद्वार में आयोजित संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत सरकार को सौंपे गए थे। इन मांगों में दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेमोरियल की स्थापना करने, भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की एमिनेंट कमेटी में सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत संगठनों के प्रतिनिधियों को मनोनीत करने, संवैधानिक संस्थाओं राज्यसभा, विधान परिषद, केन्द्रीय समितियों तथा नगर निकायों में सेनानी परिवारों का मनोनयन करने, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी

परिवार कल्याण परिषद का गठन करने, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को विशेष पहचान देकर ऑनलाइन परिचय पत्र प्रदान करने, स्वतंत्रता सेनानी के निधन के बाद उनकी सम्मान पेंशन की धनराशि तथा सुविधाएं सेनानी परिवारों को हस्तांतरित करके जरूरतमंद सेनानी परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने, पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों की जीवनी को शामिल किए जाने तथा दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के लिए सेवा सदन बनाने का आग्रह किया है।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त मांगों के साथ ही स्वतन्त्रता सेनानी प्रभाग के कर्मचारियों द्वारा सेनानी परिवारों के साथ अनुचत व्यवहार किये जाने जानकारी भी गृह राज्यमंत्री को दी गयी, जिसके संदर्भ में ही उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में सतना (मध्य प्रदेश) से शामिल कृष्णेन्द्र प्रताप सिंह तथा डॉ. राजा भइया मिश्रा द्वारा आगामी मार्च में सतना में स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए दिए गए आमंत्रण को स्वीकार करते हुए गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वह यथाशीघ्र तारीख का निर्धारण करके इस आमंत्रण पर अपनी तारीख सहित अनुमति दे देंगे।

ad12


बैठक में सर्वप्रथम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के उपाध्यक्ष द्विजेन्द्र मोहन शर्मा ने असम का विशेष परिधान‌ ओढ़ा कर तथा स्मृति चिह्न देकर गृह राज्यमंत्री को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *