Satpuli News….नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान और चार पार्षदों ने ली शपथ|जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी, सतपुली

सतपुली। नगर पंचायत के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान व चारों वार्डों के सभासदों को उपजिलाधिकारी लैंसडाउन शालनी मौर्य ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत एवं आईसीसी के सदस्य कांग्रेसी नेता राजपाल बिष्ट तथा स्थानीय प्रभारी चुनाव प्रभारी तथा अनेक गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही

इस शपथ ग्रहण को भव्य एवं दिव्य बनाने चर्चित लोक गायक अमित सागर एवं उनकी टीम की भी विभिन्न प्रस्तुतियां दीं चैता की चेताली पर खूब थिरके पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत एवं सभी उपस्थित जन समूह शपथ ग्रहण समारोह में स्थानीय लोगों समेत नगर व क्षेत्रीय कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र चौहान को नपा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी। पूर्व प्रधान जगदम्बा डंगवाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं चारों वार्डों के सभासदों को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र ओढ़कर कर सम्मानित इस दौरान जितेंद्र चौहान ने कहा की आम लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक सजग पहरी के रूप में पूरी टीम मिलकर कार्य करेगी,

और जनता के बीच में हमेशा निरंतर अपना संपर्क बनाए रखेंगी। और सतपुली नगर की जनता अपेक्षा पर खरा उतरने की पूरी प्रयास किए जाएंगे इस अवसर पर जितेंद्र चौहान के पिताजी प्रमुख समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान,सभासद अमित रावत, चंद्र मोहन सिंह चंदू, दीपिका मियां, रिंकी रावत ने भी अपने विचार रखे। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने लैंसडौन

विधानसभा का प्रतिनिधित्व के दौरान तिवारी सरकार में किए गए अनेकों इतिहासिक विकास कार्य गिनाए उसके बाद विकास कार्यों में ब्रेक लग गया उन्होंने कहा अपनी संस्कृति को बचाने व हरेक युवा को पलायन न करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी भाजपा सरकार ने क्षेत्रीय स्तर पर कोई भी विकास कार्य नही किये। जिन कार्यो को उनके मंत्री रहते छूटे उन्हें पूरा नही किया गया। इस दौरान नपा ईओ पूनम, पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल, कीर्ति रावत, डॉ हरि सिंह रावत, पूर्व पार्षद आरती देवी,

ad12

विकास रावत, पंकज पोखरियाल, संजय कुकरेती, सुरजन सिंह रौतेला, मेहरबान सिंह मियां, चंद्र मोहन सिंह रावत, जितेंद्र चौहान की धर्मपत्नी नीलम चौहान तथा रणधीर सिंह नेगी गंगा सिंह बिष्ट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलवीर सिंह नेगी समेत भारी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने शपथ ग्रहण में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन अचलानंद डोबरियाल ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *