Delhi के पहलवान प्रवीण ने जीता पहले दिन का दंगल|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Hrishikesh Basantotsav 2025 : ऋषिकेश। हृषिकेश बसंतोत्सव 2025 में पांचवें दिन आयोजित दंगल प्रतियोगिता के पहले दिन रोमांचक मुकाबलों में दिल्ली के प्रवीण ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में आज 21 कुश्ती मुकाबले हुए।

सोमवार को नगर निगम मैदान में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न राज्यों और स्थानीय पहलवानों के बीच 21 मुकाबले खेले गए। पहलवानों के दांव पेचों और दमखम से अधिकांश मुकाबले बेहद रोमांचक रहे।

पहले दिन के मुकाबलों में सबसे बड़ी और मुख्य कुश्ती दिल्ली के पहलवान प्रवीण और नज़ीबाबाद के चकित के बीच खेली गई। जिसमें प्रवीण ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत विजय हासिल की। प्रवीण को प्रथम पुरस्कार के तौर पर 6,100 रुपये का इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर प्रिंस बिजनौर रहे, जिन्होंने 2,600 रुपये जीते। तीसरे स्थान पर बिल्ला गुज्जर (सहारनपुर) और प्रताप (हरियाणा) रहे, जिनके बीच कुश्ती बराबर रही और दोनों को 2,100 रुपये का इनाम मिला।

प्रतियोगिता में ऋषिकेश के रामचरण अखाड़े के कई पहलवानों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। सुनील पहलवान, नितेश पहलवान और समीर पहलवान ने अपनी कुश्तियों में जीत दर्ज की और दर्शकों का मनोरंजन किया।

रेफरी की भूमिका राम प्रसाद भारद्वाज और सहायक रेफरी चरण पहलवान ने निभाई। प्रतियोगिता के प्रबंधन में जय प्रकाश ठेकेदार, भुवनेश्वर प्रसाद भारद्वाज और नागेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

ad12

मौके पर बसंतोत्सव समिति के सचिव विनय उनियाल, जयेंद्र रमोला, रामकृपाल गौतम, एडवोकेट राकेश सिंह, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *