Uttarakhand Weather Update….Click कर जानिये हाल-ए-मौसम

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड


अपने उत्तराखंड में में सुबह की शुरुआत धूप के साथ हो रही है, लेकिन सुबह और शाम ठंड कंपा रही है। पहाड़ी इलाकों में पाला भी परेशान कर रहा है। बुधवार को कई जिलों में बारिश होने के आसार भी बताये जा रहे हैं। आइये, आपको मौसम के हाल से अवगत कराते हैं।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज मौसम खराब होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई हैं। जबकि, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के कुछ इलाकों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ad12

मंगलवार को देहरादून का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 23.1 और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों की बात करें तो केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 25 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *