Pauri News…राठ महोत्सव में छाया थड़िया चौंफला झुमेलो लोकनृत्य का रंग| जगमोहेन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी पौड़ी गढ़वाल
गौरव पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 13 महानुभावों को समळौ॑ण सम्मान से सम्मानित। राठ क्षेत्र में पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था समळौ॑ण द्वारा आयोजित दसवां राठ महोत्सव का आयोजन थलीसैंण विकास खंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाकीसै॑ण में आयोजित किया गया, राठ महोत्सव में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त ऑर्डिनरी कैप्टन श्री नंदन सिंह नेगी द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
विधालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की गई, तदोपरांत संस्था द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं एवं शाल ओढ़कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया, उसके बाद विधालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया। तदोपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य के हाथों विधालय परिसर में देवदार का समलौण पौधा रोपित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ महोत्सव के संयोजक श्री मातबर सिंह बर्त्वाल जी द्वारा दैणा ह्वेया॑ खोली कू गणेशा से किया, थड़िया चौंफला झुमेलो लोकनृत्य में विकास खंड थलीसैंण,खिर्शू एवं पाबो के महिला मंगल दलों एवं समलौण सेना ग्राम खण्डगाव॑,बगड,मलुण्ड,सौलाणा,टनाकोट,बड़ेथ,धौलाण,कोटी,बा॑जकोट,चुठाणी,खण्डुली,मरगा॑व,पैलार,जाख,लद्वाड़ी,पाटुली,साकरसै॑ण ,कोठी,सिमड़ी आदि गांवों के तीनों विकास खण्डों का सुन्दर संगम बना, जिसमें प्रतियोगिता के रूप में प्रथम स्थान विकास खंड थलीसैंण के ग्राम सौलाणा, द्वितीय बड़ेथ, एवं तृतीय स्थान विकास खंड खिर्शू के ग्राम चुठाणी ने प्राप्त किया, महिला मंगल दलों एवं समळौ॑ण सेनाओं को संस्था द्वारा नगद राशि देकर पुरस्कार स्वरूप भेंट किए, कार्यक्रम में पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर जनपद उत्तरकाशी से गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक एवं उत्कृष्ट शिक्षक डाक्टर शम्भू प्रसाद नौटियाल, जनपद चमोली के उर्मम घाटी से जनदेश संस्था के संस्थापक कल्पबीर श्री लक्ष्मण सिंह नेगी, वही जनपद चमोली के नागनाथ पोखरी से गोरव सेनानी श्री राजपाल कोटियाल जनपद पौड़ी के विकासखंड पोखड़ा से फील गुड भलु लगद संस्था के संस्थापक श्री सुधीर सुंदरियाल वहीं जनपद टिहरी गढ़वाल से श्रीमती सुनीता देवी जनपद पौड़ी के विकास खंड कोट से श्रीमती आशा जखमोला, विकासखंड थलीसैंण के ग्राम कोटि से श्रीमती जमुना देवी एवं ग्राम म्योल्ठी से श्रीमती जमुना देवी को पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर
समळौ॑ण राठ मात्रृशक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया, वहीं लोक संस्कृति के संरक्षण पर सराहनीय कार्य करने पर डाक्टर राकेश भट्ट ,पत्रकारिता के क्षेत्र में यूट्यूब चैनल संपादक संदीप गुसाईं , ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र जगमोहन डांगी , सोशल मीडिया के क्षेत्र में प्रमोद खंडूड़ी इसके साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद पौड़ी के विकासखंड पाबो के राजकीय इंटर कॉलेज साकरसै॑ण में कार्यरत प्रवक्ता भौतिक विज्ञान महेश पोखरियाल एवं विकासखंड थलीसैण के जनता जूनियर हाईस्कूल जाख के प्रधानाध्यापक श्री शैलेन्द्र सिंह रौथाण को पश्चिमी नयार घाटी उत्कृष्ट सेवा सम्मान से माननीय मुख्य अतिथि श्री नंदन सिंह नेगी एवं संस्था के संरक्षक आसाराम पंत के हाथों सम्मानित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नंदन सिंह नेगी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राठ क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रम करना हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं, उन्होंने क्षेत्रवासियों से वनों को आग से बचाने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण हर संस्कारों के उपलक्ष में करने की अपील की। उक्त अवसर पर संस्था के संस्थापक श्री बीरेंद्र दत्त गोदियाल ने संस्था के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री गणेश राठी ने जगलो को आग से बचाने एवं समलौण संस्था के कार्यो से प्रेरणा लेकर गांव गांव में समलौण पौधारोपण करने की अपील की, कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रियंका रावत , एवं जनदेश संस्था के संस्थापक श्री लक्ष्मण सिंह नेगी, गंगा विश्व धरोहर मंच के संयोजक डॉ शम्भू प्रसाद नौटियाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में “समलौण”संस्था के सलाहकार सतपुली के उद्योगपति ठाकुर सुंदर सिंह चौहान के प्रतिनिधि के तौर पहुंचे 81 वर्ष बुजुर्ग धावक, योगाचार्य रणवीर सिंह रावत ने संस्था माध्यम गरीब जरूरतमंद परिवारों को 50 कंबल वितरण किए साथ ही योगाचार्य रणवीर सिंह रावत ने मंच पर योग आसान आदि क्रियाओं कर ” करो योग रहो निरोग का संदेश देकर सबको प्रेरित किया उक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री मनोज रोथाण, उपाध्यक्ष मुकेश नौड़ियाल, कोषाध्यक्ष नथीराम नौडियाल, सदस्य क्रान्ति नौटियाल, रामकृष्ण नौटियाल, प्रदीप बर्त्वाल, भगवानसिंह गुसाईं, बिनोद सिंह गुसाईं, समलौण आंदोलन के राज्य संयोजक मातबर सिंह
बर्त्वाल, राज्य संयोजिका श्रीमती सावित्री देवी मंमगाईं, हुकुम सिंह कंडारी, विजय रौथाण, शिवसिंह कंडारी, समलौण सेना नायिका श्रीमती गोदाम्बरी देवी, रेखा गुसाईं, जमुना देवी, सिद्धी देवी, जमुना देवी, एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्री दिनेश चंद्र ख॑करियाल, शिवसिंह कंडारी एवं राकेश भंडारी ने किया, कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधालय के प्रधानाचार्य श्री विश्वम्भर नौटियाल जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन समलौण संस्था के सचिव श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने किया।