Laldhang News…परिवार रजिस्टर की नकल Online करने की मांग| प्रधानजी ने भेजा CM को खत| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग-अनिल शर्मा


लालढांग ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान दिनेश कुमार कर्णवाल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पत्र भेज कर परिवार रजिस्टर की नकल ऑनलाइन कराने की मांग की गयी हैं। पत्र के माध्यम से बताया है कि जनपद हरिद्वार के समस्त ग्राम पंचायतों एवम् नगर पंचायतो के परिवार रजिस्टर नकल एवम् वि०ख० बहादराबाद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लालढांग एवम् न्याय पंचायत लालढांग के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतो के परिवार रजिस्टर की नकल ऑनलाइन नही हो पाई हैं।

ad12

जबकि उत्तराखण्ड प्रदेश के 12 जनपदो में वर्ष 2013-14 में समस्त ग्राम पंचायतो ध् नगर पंचायतो के परिवार रजिस्ट्रर कि नकल आनलाईन डिजिटल
हो गई थी । जबकि दस वर्ष बीतने के बाद भी परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन डिजिटल नही हो पाई है। ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री से परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन करने हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *