Laldhang News….अन्नदाता को उन्नत खेती के गुर बताये| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-लालढांग अनिल शर्मा
लालढांग।लालढांग न्याय पंचायत के अंतर्गत लालढांग में कृषि विभाग द्वारा शनिवार को राष्टीय खाद्य तेल मिशन/तिलहल योजना के अंतर्गत वर्ष 2024,25 में एक कृषक प्रशिक्षण गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी द्वारा की गई। गोष्ठी में कृषि विज्ञान केंद्र धनौरी के वैज्ञानिक एवं विभागीय अधिकारियों ने प्रशिक्षण में किसानों को जानकारी दी।
पंचवर्षीय योजना 2024 25 से 30 31 तक केंद्र सरकार द्वारा तिलहन में आत्मनिर्भरता के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं खाद्य तेलों की 57% आपूर्ति आयत के द्वारा की जाती है इसको कम करने के लिए क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए जैसे धान के बाद या गन्ने के फसल के बाद उसमें हम तिलहन वाली फसलों को उगाकर क्षेत्रफल बढ़ा सकते हैं।
जिसमें डॉक्टर विनोद चौधरी ने विस्तार पूर्वक तिलहन की पूरी खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिसमें क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया और न्याय पंचायत लालढांग के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे एवं विभागीय अधिकारी राजकुमार, सहायक कृषि अधिकारी एवं मोहित कुमार तथा सहायक कृषि अधिकारी वीरेंद्र सिंह रमोला ने कृषि संबंधी लाभकारी योजनाओं के बारे मे जो केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियां दी । प्रशिक्षण मे नलोवाला, टाटवाला, पीली पड़ाव, चमरिया, रसूलपुर, कटेबड़, गेंडीखाता, लाहरपुर, नयागांव, मीठीबेरी,मंगोलपुरा, लालढांग के किसानों ने भाग लिया।
इस दौरान,शैलेंद्र पाठक, रघुवीर सिंह, सुशील कुमार खेम सिंह, महेश दीनदयाल ,ब्रह्मपाल सैनी, प्रीतम सैनी, राजवीर सैनी ,ऋषिपाल सिंह, सुरेन्द्र रावत, व मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान ,सुनील कुमार, गगन कर्णवाल आदि उपस्थित रह समापन के पश्चात न्याय पंचायत के प्रभारी श्री बीएस रमोला जी की 31 जनवरी 2025 कोअधिवर्ष्टताआयु पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवानिवृत्ति है इस उपलक्ष में क्षेत्रीय किसानों ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी