Haridwar News…अखिलेश यादव के चाचा राजपाल की अस्थियां गंगा में विसर्जित|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियां मंगलवार को नमामि गंगे घाट पर गंगा में विसर्जित की गई। तीर्थ पुरोहित शेलेष गौतम के सानिध्य में पं अभिनव झा ने पूर्ण विधि विधान से कर्मकांड संपन्न कराया।

बताते चलें कि कि अखिलेश यादव अपने परिजनों के साथ चाचा राजपाल यादव की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे। अस्थि विसर्जन राजपाल यादव के बड़े बेटे अभिषेक यादव ने किया। आपको बता दें कि राजपाल यादव का 73 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के चलते 9 जनवरी को गुड़गांव के वेदांता हॉस्पिटल में निधन हुआ था। राजपाल यादव अखिलेश यादव के पिता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के भाई थे. राजपाल यादव राजनीति से दूर रहकर समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते थे। राजपाल यादवसमाजवादी पार्टी के संरक्षक भी थे।

ad12

उनका अंतिम संस्कार 9 जनवरी को उनकी पैतृक जमीन प्रोफेसर मार्केट रोड के पास सैफई में किया गया था। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने दी थी। राजपाल यादव के अंतिम संस्कार में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, सांसद डिंपल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद धर्मेंद्र यादव, सांसद अक्षय यादव, सांसद आदित्य यादव और विधायक तेज प्रताप यादव, प्रतीक यादव, उनकी पत्नी अपर्णा यादव, अनुजेश यादव समेत सपा के अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *