Nikay Chunav….शहर का विकास कांग्रेस और मेरी प्राथमिकता|Click कर जानिये किसने कही ये बात

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड

ऋषिकेश। नगर निगम में कांग्रेस अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने वार्ड नंबर 07 मायाकुंड और वार्ड नंबर 37 भरत बिहार में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से 23 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।

रविवार को मायाकुंड में आयोजित चुनावी सभा में दीपक प्रताप जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता ऋषिकेश के नागरिकों की सुविधाओं और विकास को सुनिश्चित करना है। मेरी अपील है कि इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर शहर के विकास में अपना योगदान दें।

ad12



इसके बाद मेयर प्रत्याशी जाटव ने वार्ड नंबर 37 भरत बिहार में भी जनसंपर्क किया और स्थानीय नागरिकों से कांग्रेस के पक्ष में वोट अपील की। कहा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की जीत से ही शहर में स्वच्छता, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार संभव होगा। हम एक साथ मिलकर ऋषिकेश को एक मॉडल शहर बनाएंगे।

जनसंपर्क के दौरान दीपक जाटव ने कांग्रेस पार्टी के विकास कार्यों की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने नागरिकों से वादा किया कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर शहर के हर वार्ड में समान विकास सुनिश्चित करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भी बड़ी संख्या मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *