Garhwal News…कबके बिछडे आज यहां आके मिले….भाावुक भी हुये| छलके उठे खुशी के आंसू| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड


गढ़वाल क्षेत्र से बेहद खास और महत्वपूर्ण खबर है। यह खबर एक नयी परंपरा और प्रयोग है जो कि अनुकरणीय है। दरअसल, राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत 11 व 12 जनवरी को इतिहास के पन्नों मे दर्ज हुआ । पूर्व छात्र मिलन समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यकर्म आज 12 जनवरी को स्वयं को एक यादगार ऐतिहासिक पलों मे अंकित कर चूका है। आठ दशकों मे प्रथम बार इस शिक्षा मंदिर मे पूर्व छात्र-छात्रायों द्वारा भूली बिसरी यादें जीवित करने का अनूठा प्रयास किया गया।


वर्षों पूर्व यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों द्वारा व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से इस कल्पना को साकार किया गया। जो आज पूरे क्षेत्र ही नही अपितु जिले के मिशाल बन गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ बमोलीखाल मे स्वागत से आरम्भ होकर देवीखेत पंहुचा। सभी पूर्व शिक्षार्थी यहां एकत्रित होकर अपने शिक्षा मन्दिर देवीखेत पहुंचे।कार्यकर्म के अनुसार 11 जनवरी को यादगार व सफल बनाने के लिए सबका योगदान महत्वपूर्ण रहा। सर्वप्रथम ढ़ोल-दमाऊ व मस्कबीन के साथ मुख्य रोड से कॉलेज प्रांगण तक भव्य रैली के साथ पहुचे। जिनका स्वागत वर्तमान छात्राओं द्वारा तिलक लगाकर पुष्प वर्षा के साथ किया गया।

आगे के कार्यकर्म मे सभी पूर्व छात्र-छात्राएं पूर्व यादों के झरोखों मे खोकर यादें समेटने लगे। दोपहर के खाने के पश्चात विधिवत पूर्व शिक्षकों व मुख्य आयोजकों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर मिलन समारोह का शुभारम्भ किया गया। वर्षो से बिछड़े इन सहपाठियों ने एक साथ मंच साझा कर गौरव की अनुभूति प्राप्त की। इन सुनहरे पलों को और भी हसीन बनाने के लिए इसी कॉलेज के पूर्व छात्र अशोक डबराल गीतकार राकेश टम्टा, अर्पणा,नथीलाल व इंदर मोहन दुदपुड़ी के द्वारा सांस्कृतिक प्रोगाम ने समा बंधाई। नाच गानों के साथ भूली बिसरी यादें दिमाग मे हीरोरे मारने लगी। सभी अपने अतीत मे इस तरह खो गए कि दिन कब शाम बनी और कब रात। रात्रि भोजन बाद आराम का वक्त भी आया। प्रातःकाल फिर सभी तैयार थे यादें संजोने के लिए।

वह वक्त भी आया जिसका सबको इंतजार था। इन छात्रों के जीवन को सवारने वाले गुरुजनों के आगमन ने समारोह मे चार चाँद लगा दिए। सभी भावुकता के साथ गौरव की अनुभूति प्राप्त कर रहे थे। सम्मान के साथ सभी पूर्व छात्र गुरुजनों को मंच मे लेकर पहुंचे। विधिवत गुरुओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह आरम्भ हुआ। सभी छात्रों ने अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ यादें ताजी की गयी। समारोह को सफल बनाने के लिए सभी पूर्व छात्रों, गुरुओं व वर्तमान विद्यालय प्रशाशन ने कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य किया।

ad12


समारोह की सफलता ने पूरे जिले मे अपनी अलग पहचान बना ली है। हर तरफ इस समारोह की चर्चा हो रही है। भविष्य मे अन्य विद्यालयों को भी इसकी प्रेणना मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *