Haridwar News…गंगाद्वार में श्रीमद् भागवत कथा का पुण्य कई गुना अधिक| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार। श्री बालाजी धाम धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की तरफ से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। धार्मिक नगरी में यह आयोजन मंगलवार 14 जनवरी से सोमवार 20 जनवरी 2025 तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार 14 जनवरी को अपराह्न 12: 30 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। वहीं समापन सोमवार 20 जनवरी को हवन पूजन के साथ भोग प्रसाद के साथ होगा। ऐसे में यह धार्मिक उत्सव स्वयं को जानने और मन के सारे संतापों को दूर करने का एक सुअवसर है।

तो शिव की नगरी में आकर धार्मिक यात्रा और श्रीमद्भागवत कथा का लाभ प्राप्त करें। श्री पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर के संस्थापक बाबा मनकामेश्वर गिरी जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के 18 पवित्र पुराण हैं, जिनमें एक भागवत् पुराण भी है। इसे श्रीमद्भागवत या केवल भागवतम् भी कहते हैं। यह जगत के पालक श्रीविष्णुजी के धरती पर लिए गए 24 अवतारों के साथ उस दौरान उनके जीवन की कथा का भावपूर्ण वर्णन है। 12 खंडों के इस ग्रंथ में 335 अध्याय तथा 18 हजार श्लोक हैं। इसके 10वें अध्याय में श्रीकृष्ण का जीवन सार कुछ इस प्रकार वर्णित है क यह समस्त प्राणियों के लिए सांसारिक जीवन जीते हुए ज्ञान तथा मुक्ति का मार्ग दिखाता है।

उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है, इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर करने, आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया जाता है।

कथा व्यास आचार्य उद्धव मिश्रा ने कहा कि मध्य गंगा नदी के तट पर बसे पावन तीर्थ स्थल ‘हरिद्वार’ की प्राचीन नगरी कनखल के राजा गार्डन जगजीतपुर में मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर आयोजित इस पवित्र कथा आयोजन का हिस्सा बनकर आप भी अपना जीवन सुधार सकते हैं। उन्होंने कहा कि भागवत कथा को सुनना जितना पुण्य प्राप्ति का माध्यम है उतना ही इसका आयोजन करना भी।

ad12

ऐसे में आप भी आयोजन से जुड़े और यथासंभव सहयोग प्रदान कर पुण्य के भागी बने। श्री बालाजी धाम धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ प्रदीप मिश्रा, सचिव बाबा मनकामेश्वर गिरी, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा, सहसचिव संजीव राणा, उपकोषाध्यक्ष अखिलेश राणा सहित अन्य सदस्यों की ओर से समस्त धर्मावलंबियों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *