Earthquake: ” डोली धरती ” 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस–Earthquake: ” डोली धरती ” 6.8 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही| Click कर पढ़िये पूरी News
–Earthquake: भूकंप से तबाही मचायी है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है। 62 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जाने की खबर है। –Earthquake:
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि तिब्बत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। इस भीषण भूकंप में 53 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि 62 लोग घायल हुए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार मंगलवार सुबह 9रू05 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी। –Earthquake:
चीन की सरकारी मीडिया मुताबिक तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है। 62 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। –Earthquake:
इससे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जा रहे हैं। यहां सुबह 6रू30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया। इसके बाद 7रू02 बजे 4.7 तीव्रता, 07ः07 बजे 4.9 तीव्रता और 7रू13 बजे पांच तीव्रता का भूकंप आया। इसके चलते लोग घरों को छोड़कर खुले स्थानों की ओर चले गए।-Earthquake:
भारत में भी झटके –Earthquake:
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप के झटके भारत में भी महसूस किये जाने की खबर चल रही है। बताया जा रहा है कि
भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। इसकी जद में सबसे ज्यादा बिहार आया। इसके अलावा असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था। –Earthquake: