Laldhang News…कुंवर प्रभा इंटर काॅलेज की छात्राओं की किया कमाल| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
लालढांग की धरती पर होनहारों की पौध उग रही है। यहां के होनहारों के क्या कहने। ऐस ही कुछ किया गया है लालढांग स्थित कुंवर प्रभा इंटर काॅलेज की छात्राओं ने।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2024-25 में जिला हरिद्वार की मेजबानी करते हुए मलखंब कांस्य पदक अपने नाम किया।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हर्ष कुमार दौलत ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप जिला हरिद्वार मलखम फेडरेशन के अध्यक्ष योगेश्वर चैाहान ने कहा कि बच्चों की ओर से मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर मोहित कुमार सैनी, जिला हरिद्वार मलखंब कोच आकाश कांत काजल, विद्यालय कोच अनिता सैनी सहायक आदि मौजूद रहे