Uttarakhand …Dr सुरेश कुमार राष्ट्रीय स्तर पर अति प्रतिष्ठित बेस्ट रिसर्चर अवार्ड-2024 से सम्मानित| Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखण्ड हरिद्वार के डाॅ0 सुरेश कुमार (रसायन विज्ञान) को इस वर्ष के राष्ट्रीय स्तर पर अति प्रतिष्ठित बेस्ट रिसर्चर अवार्ड-2024 के लिए सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार के लिए डाॅ0 सुरेश कुमार का चयन भारत देश के जाने माने वैैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, विषय विशेषज्ञों आदि द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय स्तर की स्क्रीनींग समिति द्वारा किया गया है। डाॅ0 कुमार को यह बेस्ट रिसर्चर अवार्ड-2024 इनके द्वारा रसायन विज्ञान के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे उच्चस्तर के शोध कार्यों, उत्तराखण्ड़ की उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्थान व नवाचार में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए दिया गया है।


यह पुरस्कार इनको कर्नाटक प्रदेश के विजयपुर जिले के एक अतिप्रतिष्ठित कालास् रिसर्च एंडस्किल ट्रेनिंग आर्गनाइजेशन (रजि.) तथा हाई लर्न एडुटेक इंस्टीट्यूट (विजयपुर) कर्नाटक के सहयोग से आयोजित की गई एक दिवसीय पाँचवी इन्टरनेशनल ई-काॅफ्रेंस आन नेक्सट लेवल आफ हायर ऐजुकेशन एंण्ड रिसर्च, सांईन्स, ए.आई, टेक्नोलाॅजी, ह्यूमनीटीज, काॅमर्स, मेनेजमेंट(NLHER-2024) में 29 सितम्बर 2024 को आनलाईन प्रदान किया गया।

डाॅ0 कुमार को यह अतिप्रतिष्ठित पुरस्कार इस इंटरनेशनल ई-काॅफ्रेंस में देश-विदेश के प्रतिभाग करने वाले साइंटिस्टों, शिक्षाविदों, विषय विषेषज्ञों जैसे टी.एस. डाॅ0 नोरमाला एस गोविंदाराजो (हेल्प विश्वविद्यालय मलेशिया), डाॅ0 रवीन्द्रनाथ पंडित (उपरजिस्ट्रार केन्द्रीय विश्वविद्यालय कर्नाटक, गुलबर्गा) एवं डाॅ0 शौगन्द अकबेरियन (विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी शिक्षाविद्)आदि की गरीमामयी उपस्थिति में आनलाईन दिया गया। डाॅ0 सुरेश कुमार वर्तमान में डाॅ0 पीताम्बर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पौड़ी गढवाल उत्तराखण्ड के रसायन विज्ञान विभाग में वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इस पुरस्कार में मिलने वाली ट्राॅफी व प्रशस्ति पत्र को आज दिनांक 31.12.2024 को प्राचार्य प्रोफेसर (डाॅ0) डी. एस नेगी के हाथों से डाॅ0 सुरेश कुमार को महाविद्यालय में प्रदान किया गया। डाॅ0 सुरेश कुमार इस से पूर्व में भी कई बार रसायन विज्ञान क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट शोध कार्यों एवं उच्च षिक्षा के क्षेत्र में किए गए विषेष योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं और अपने उत्तराखंड प्रदेश का नाम देश विदेश में रोशन कर चुके हैं।

ad12


डाॅ0 सुरेश कुमार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डाॅ0) डी0. एस0 नेगी, प्रोफेसर वसन्तिका कश्यप (विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान),प्रोफेसर प्रेम नारायण यादव, (विभागाध्यक्ष-अर्थशास्त्र,) प्रोफेसर आशा देवी, (दर्षन षास्त्र) प्रोफेसर राखी डिमरी (विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान), प्रोफेसर अभिषेक गोयल (विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान), डाॅ0 प्रवीण जोषी (विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग), प्रोफेसर रमेश सिंह चौहान (विभागाध्यक्ष बी.एड.विभाग), डाॅ0 संदीप कुमार (विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र), प्रोफेसर प्रीति रानी (विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवं महाविद्यालय मीडिया प्रभारी) ), डाॅ0 विनोद सिंह (विभागाध्यक्ष चित्रकला) डाॅ0अजीत सिंह (विभागाध्यक्ष-राजनीति विज्ञान) डाॅ0 हरीश प्रजापति(स्ववित्तपोशित बी0एड0विभाग) डाॅ0 हीरासिंह( क्रीड़ा विभाग) एवं महाविद्यालय के अन्य समस्त प्रोफेसर व षिक्षणेत्तर कार्मिकों में’,श्रीमती अनिता धस्माना,मु0प्र0अधिकारी, श्री जे0सी0बलोदी,मु0वैयक्तिक अधिकारी, श्री सुभाश चन्द्र,वरिश्ठ सहायक आदि ने खुशी प्रकट करते हुए बधाई एवं शुभकामनाऐं दी। महाविद्यालय के प्राचार्य (डाॅ0) डी.0 एस0 नेगी ने डाॅ0 सुरेश कुमार का विषेश रूप से उत्साह वर्धन किया और भविष्य में उनसे रसायन विज्ञान क्षेत्र में शोध, उत्थान व नवाचार तथा उत्तराखण्ड उच्च षिक्षा के क्षेत्र में और अधिक तन्मयता से प्रयास करने के लिए अपेक्षा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *