11& 12 January-2025 @ राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत में पूर्व छात्र मिलन समारोह| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस जयमल चंद्रा, द्वारीखाल

देवीखेत, द्वारीखाल ब्लॉक: राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत में होने जा रहा ऐतिहासिक पूर्व छात्र मिलन समारोह इन दिनों चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। यह समारोह विद्यालय के 80 साल के इतिहास में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। खास बात यह है कि 1989 में जब विद्यालय ने इंटर कॉलेज के रूप में विस्तार लिया, तब से लगभग 35 वर्ष बाद यह आयोजन 1990 के आसपास के विद्यार्थियों ने एक व्हाट्सएप समूह के माध्यम से इस आयोजन की परिकल्पना की थी।


यह पूर्व छात्र मिलन समारोह 11 और 12 जनवरी 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। पहले दिन यानी 11 जनवरी को पूर्व छात्रों की औपचारिक बैठक होगी, जबकि 12 जनवरी को स्थानीय गुरुजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

समारोह को और भी खास बनाने के लिए 11 जनवरी की शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध गढ़वाली वंदना की गायिका और रचनाकार डॉ. अपर्णा, श्री अशोक डबराल और गायक श्री राकेश टम्टा जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। इस आयोजन की अध्यक्षता श्रीमती कौमुदी डबराल और श्रीमती रंजना बिष्ट द्वारा किया जाएगा जबकि इसके प्रबंधक और संयोजक की भूमिका श्री जितेंद्र सिंह रावत और श्रीमती कुसुम लता रावत निभाएंगे।


पूर्व छात्र मिलन समारोह में सभी पूर्व छात्रों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। श्री विनोद सिंह बिष्ट, श्री अनिल बलूनी, श्री जितेंद्र सिंह बिष्ट, और गजेंद्र सिंह रावत जैसे सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। खासतौर पर सात समुद्र पार से पूर्व छात्र कुलदीप सिंह रावत का सहयोग इस समारोह के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है।

समारोह का थीम गीत, “पूर्व छात्र मिलन समारोह जनवरी को मैंना देवीखेत मा,” जिसे श्री राकेश टम्टा ने रचा और अपने मधुर स्वर में प्रस्तुत किया, इस समय बहुत लोकप्रिय हो रहा है। इस गीत का प्रसारण श्री विनोद बिष्ट और श्री करणवीर सिंह बिष्ट द्वारा किया गया है।

इस दो दिवसीय समारोह की टैगलाइन “पुरानी यादें, नई दिशा, मिलकर बनाएंगे भविष्य उज्जवल” है, जो इस आयोजन की दिशा और उद्देश्य को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।

ad12

पूर्व छात्र मिलन समारोह एक ऐतिहासिक घटना साबित हो सकता है, जो भविष्य में एक नई सोच और दिशा को जन्म देगा। आयोजन समिति और सभी पूर्व छात्रों को इस आयोजन की सफलता के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *