नये चेहरों से बड़ी ” उम्मीद “| सर्द मौसम में गर्मजोशी से स्वागत| Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
रुड़की/भगवानपुर। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई भगवानपुर का त्रैवार्षिक अधिवेशन बीआरसी कार्यालय भगवानपुर में चुनाव अधिकारी पूरण सिंह चौहान एवं चुनाव पर्यवेक्षक चंद्रभूषण कठैत द्वारा संपन्न कराया गया।
जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान,जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार चौधरी,ने नवगठित कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा शपथ ग्रहण करायी।चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल चमोली, मंत्री पद पर सचिन नागर,कोषाध्यक्ष पद पर मौहम्मद इम्तियाज तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार सैनी निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप काम्बोज,नारायण सिंह,उपाध्यक्ष महिला श्रीमती रचना चौधरी, उपमंत्री पद पर राजबीर सिंह, संगठन मंत्री पद पर प्रकाश भूषण डंगवाल, बृजमोहन मौर्य सहित 17 पदों पर निर्विरोध चुनाव घोषित हुआ।
नवीन कार्यकारिणी को हेमेन्द्र सिंह, सूर्यप्रकाश, विनय कुमार, रविन्द्र कुमार ओमप्रकाश डबराल, प्रकाश भूषण, अवतार सिंह, रजनीश सैनी, राजकुमार भुवनमाल, अशोक उनियाल, राव तोहीद अली, अजहर हसन ,रवि कुमार, विरेन्द्र चौहान, सुशील कुमार, राकेश कुमार, उपेन्द्र उनियाल, नरेश सेमवाल, भगवती जोशी, सुरजन सिंह, अनवरहसन, कुलदीप चौहान, सोनीकुमार ,शूरवीर सिह, मंसूर अली ने बधाई दी।