Laldhang News….फिर तेज हुयी पुल बनाने की मांग| क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति का धरना| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लाढांग
रसूलपुर मीठीबेरी में पुल निर्माण की मांग तेज होती जा रही है। पुल बनाने की मांग को लेकर यहां क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने को लगातार समर्थन मिल रहा है। रसूलपुर मीठीबेरी में पुल निर्माण की मांग लंबे समय से होती आ रही है लेकिन इस मांग को अनसुनी किया जाता रहा है। अब एक फिर यह मांग तेजी होती जा रही है।
इस बार क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति ने मोर्चा खोला है। समिति ने धरना शुरू किया है जो मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन ग्राम रसूलपुर मीठी बेरी के ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ने भी क्षेत्र विकास संघर्ष समिति के धरना को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर चंदन सिंह शाह, जगदीश सिंह जी, जगमोहन सिंह आर्य जी, आनंद सिंह, दिलीप कुमार , रणवीर सिंह,
छज्जू राम जी आदि उपस्थित रहे। उधर, क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति का कहना है कि यदि मांग नहीं मानी गयी तो धरना जारी रहेगा और आंदोलन भी किया जायेगा।