Haridwar News….श्री अवधूत मंडल आश्रम में स्वामी श्री सत्यदेव संस्कृत वेद विद्यालय का शुभारंभ|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

हरिद्वार। महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के लिए छात्रों को वेद पुराणों का अध्ययन करना जरूरी है। वहीं संस्कृत भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में स्वामी श्री सत्यदेव संस्कृत वेद विद्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है। विद्यालय की मान्यता के लिए उत्तराखंड सरकार से आवेदन किया जा चुका है। उम्मीद है कि अगले शिक्षण सत्र से छात्रों को अध्ययन करने का अवसर मिलेगा।


गौरतलब है कि श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज के सानिध्य में स्वामी श्री सत्यदेव वेद संस्कृत महाविद्यालय का शुभारंभ होने जा रहा है। शुरुआत में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों को विद्यालय में वेद, ज्योतिष, कर्मकांड सहित अन्य विषयों का अध्ययन करने का अवसर मिल रहा है। भविष्य में शास्त्री एवं आचार्य की कक्षाएं शुरू करने की योजना है।

ad12


प्रेस को जारी बयान में डॉ संतोषानंद देव महाराज ने बताया कि परम तपस्वी संत स्वामी सत्यदेव जी महाराज परम विद्वान थे। ज्योतिष में उन्हें तीन जन्मों तक का ज्ञान था। ऐसे संत की स्मृति में स्वामी श्री सत्यदेव संस्कृत वेद विद्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है। इसके पूर्व बद्रीनाथ में आश्रम एवं मंदिर का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा विद्यालय में सभी वर्गों के छात्रों को अध्य्यन करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *