Health..Baluni Hospital Doon ने लगाया ” चिन्यालीसौड़ ” में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर | Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-

बलूनी हॉस्पिटल, रिंग रोड, देहरादून द्वारा पहली बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिन्यालीसौड़ में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 1000 से अधिक स्थानीय लोगों ने भाग लिया और उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। साथ ही, बलूनी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड की सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया।


शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दी गई सेवाएं:

डॉ उदय शंकर बलूनी (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन) – पेट रोग, गैस, अल्सर, लिवर एवं गॉल ब्लैडर की समस्याओं का परामर्श।

डॉ संदीप कुमार टंडन (MD मेडिसिन) – सर्दी जुकाम एवं जनरल बीमारियों का निदान।

डॉ C.M. बेलवाल (DM कार्डियोलॉजी) – हृदय रोग, हाई BP, अनियमित नाड़ी, छाती में दर्द, सांस फूलने से जुड़ी समस्याओं का समाधान।

डॉ संजीव कुमार गुप्ता (M.S यूरोलॉजी) – मूत्र रोग, किडनी, पेशाब में जलन, रक्त या अन्य समस्याओं का निदान।

डॉ विष्णु बाजपेई (ऑर्थोपेडिक सर्जन) – हड्डी रोग, फ्रैक्चर, जोड़ दर्द, हड्डियों से जुड़ी समस्याओं का समाधान।

डॉ अमिता पुंडीर (स्त्री रोग विशेषज्ञ) – स्त्री रोग, मासिक धर्म की अनियमितता, अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का परामर्श।

डॉ N.K. बेलवाल (E.N.T. सर्जन) – कान, नाक, गले से संबंधित समस्याओं का समाधान।

डॉ प्रज्ञा ममगैन (बाल रोग विशेषज्ञ) – बच्चों से संबंधित बीमारियों का निदान।

डॉ विशाल (नेत्र रोग विशेषज्ञ) – आंखों से संबंधित बीमारियों का परामर्श।

ad12

विशेष सुविधाएँ:
✔ रक्त की जाँच
✔ BP एवं शुगर जाँच
✔ ECG
✔ नि:शुल्क दवाइयाँ
शिविर का शुभारंभ माननीय विधायक यमुनोत्री क्षेत्र श्री संजय डोभाल जी द्वारा किया गया।
विशेष सहयोग:
शिविर के आयोजन में बलूनी हॉस्पिटल के सीईओ द्रवेश नौटियाल, चिन्यालीसौड़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी श्री कुकरेती जी, क्षेत्रीय प्रतिनिधि राहुल रावत, अरुण नौटियाल, गंगाधर पवार, कृष्णा छेत्री, कन्हैया पुरोहित, राकेश विशाल, पंकज कुमार, वंदना, अंबिका लोकेंद्र रावत, सिद्धार्थ नौटियाल, देवराज बिष्ट, गौरव गोसाई, एवं परमेश्वर नौटियाल का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर बलूनी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ उदय शंकर बलूनी ने माननीय जिलाधिकारी महोदय उत्तरकाशी, माननीय चीफ मेडिकल ऑफिसर उत्तरकाशी, समस्त जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र की जनता का शिविर आयोजित करने में दिए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के शिविर आयोजित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *