Pauri….गढ़ रत्न ” नेगी दा “और ” अनिल बिष्ट ” ने जमाया रंग| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-पौड़ी-जगमोहन डांगी
तीन दिवसीय पौड़ी महोत्सव सफल आयोजन के साथ समापन हो गया, यह तीन दिवसीय शारदीय मोहत्सव व्यापार सभा पौड़ी ने किया जिसमें विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और अनिल बिष्ट की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया कड़ाके की ठंड के बावजूद इतिहासिक रामलीला मैदान दर्शकों की भारी भीड़ अपने पौड़ी ने हृदय सम्राट नरेन्द्र सिंह नेगी और पौड़ी के युवाओं के पसींदा लोक गायक अनिल बिष्ट में सुनने को पहुंची
और उनके गीतों पर खूब थिरके महोत्सव का तीसरे दिवस का भी शुभारंभ विधायक राजकुमार पोरी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने किया लोक गायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने भूमियाल देवता कंडोलिया बाबा की स्तुति के साथ शुभारंभ किया उन्होंने अपना नया चर्चित गीत “राजीनामा कैजा” तू ही मेरी सौंजियाणा” मालू गुरयालु क बीच सकीना हरा” तिलैय्या धारू बोला” वही लोक गायक अनिल बिष्ट ने “चैता की चैतेली” मेरी मधुलि हर हरचिया गया
देहरादून मा” एक से एक रंगा रंग प्रस्तुतियां महोत्सव के दौरान लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया। और गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने गीतों से समा बांधा, जिसे सुनने के लिए पौड़ी से ही नहीं दूर-दूर से भी लोग रामलीला मैदान पौड़ी पहुंचे। नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा की पौड़ी की सांस्कृतिक धरोहर को संजोने के लिए इस प्रकार के आयोजन बेहद सराहनीय हैं, और उन्हें यहां के श्रोताओं से बहुत ऊर्जा मिली क्योंकि संस्कृति नगरी पौड़ी उनकी जन्मस्थली और
कर्म स्थली भी रही इसी रामलीला मंच से उन्होंने रंग मंच में शुरुवात की थी स्वाभाविक है। आप बेसब्री से मुझे सुनने के लिए कड़ाके की ठंड में भी पहुंचे हैं। इसके अलावा, लोक गायक अनिल बिष्ट ने भी अपने गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। अंत में व्यापार सभा के अध्यक्ष विनय शर्मा ने अतिथियों एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया और कहा की जिस प्रकार पौड़ी की जनता का अपार समर्थन मिला और कार्यक्रम सफल आयोजन रहा है।
भविष्य में भी इसी प्रकार और अच्छा आयोजन करने का प्रयास करते रहेंगे। लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी और अनिल बिष्ट को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र ओढ़कर सम्मानित किया सांस्कृतिक मंच कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषक गणेश खुगशाल “गणी” ने दिया वही व्यापार सभा पौड़ी की ओर से आयोजन पौड़ी महोत्सव का संचालन वीरेंद्र खंकरियाल ने किया।