Garhwal News…भालू के हमले में दो हुये घायल|कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-कमल उनियाल, गढ़वाल
लगता है कि पहाडों में जीवन जीना दुश्वर हो गया है पहले यहाँ गुलदार के हमले से पर्वतीय ग्रामीण दहशत में थे अब भालू ने भी आंतक फैला रखा है इनकी सक्रियता से ग्रामीण डर के साये में जी रहे हैं। इनके हमले में दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हुये हैं।
विकास खंड द्वारीखाल के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढी के पुजारी दिगम्बर बाबा और एक युवक लाखन भालू के हमले के शिकार हुये है। हनुमान गढी के पुजारी दिसम्बर बाबा सुबह के ग्यारह बजे द्वारीखाल बाजार से सामान लेकर मंदिर जा रहे थे तभी रास्ते में जोडीदार भालूओ ने उन पर जान लेवा हमला कर दिया जिससे पुजारी दिसम्बर बाबा बुरी तरह घायल हो गये उन्होने भालुओ के साथ डटकर मुकाबला कर अपनी जान बचायी |
शोरगुल सुनकर विकास खंड द्वारीखाल के कर्मचारियों ने शोर मचाकर भालुओ को भगाया। ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा इस घटना से अवगत हुये तो उन्होने अपनी निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चैलूसेण में घायल बाबा को उपचार के लिए भेजा और पीडित की हर संभव मदद करने को कहा।
उधर बीती रात ग्राम शीला के राजस्व गाँव धौडा में लाखन पुत्र शेर सिह शौच करने रात्रि नौ बजे बहार आया तो घात लगाये भालू ने उस पर हमला कर दिया जिस कारण लाखन का हाथ बुरी तरह घायल हो गया परिवार के लोगो के शोर मचाने पर भालू भाग खडा हो गया। घायल का द हंस फा़उडेशन चमोलीसेण अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इस तरह जंगली जानवरों के हमलो से स्थानीय ग्रामीण डरे सहमे हुये है गुलदार, जंगली भालू, सुवर, बन्दर भी मानव पर हमला कर रहा है और निडर होकर घूम रहे हैं जिससे मवेशी चुगाने से लेकर चारापत्ती लाने पर हर समय खतरा बना हुआ है ग्रामीणो ने जल्द ही वनविभाग से इन खूँखार जानवरो से निजात पाने की गुहार की है।