Haridwar News…ताजवर को मिली बड़ी जिम्मेदारी तो पप्पू समेत इनको मिला ये दायित्व|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के शाखा गुरुकुल के द्विवार्षिक चुनाव/अधिवेशन प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश संगठन सचिव छत्रपाल सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश चंद्र की देख रेख में संपन्न हुआ जिसमें निम्न पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए
संरक्षक, पप्पू सहदेव, अध्यक्ष ताजबर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष महिला नीलम बिष्ट,मंत्री मनीष पंवार, संयुक्त मंत्री त्रिलोक सिंह , कोषाध्यक्ष राजू कश्यप, ऑडिटर मोहित , संगठन सचिव अंकित, पुष्पा, निर्वाचित हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश संगठन सचिव छत्रपाल सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश चंद्र नवनिर्वाचित अध्यक्ष ताजबर सिंह मंत्री मनीष पंवार ने कहा कि ऋषिकुल एवं गुरुकुल राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कर्मचारी जब से विश्विद्यालय के अंतर्गत आए हैं तब से आज तक कर्मचारियों को महीनों, महीनों तक वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के परिवारों में आर्थिक संकट आ गया है वेतन अगर दो माह में मिलता है तो दोनों महीनों की किस्त कट जाती है साथ में हर महीने बैंक पेनल्टी लगाता है वो अलग कर्मचारी अब लोन भी नहीं ले सकते हैं उनको इसी कारण डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हो पा रही है।


प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश संगठन सचिव छत्रपाल सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश चंद्र ने बताया कि कर्मचारियों को आर्थिक रूप से शोषण के कारण अब सभी कर्मचारी एक साथ आयुर्वेद निदेशालय के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में अपना स्थानांतरण कराना चाहते हैं जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी से समय लेकर अनुरोध किया जायेगा जिसके लिए आज एक ज्ञापन तैयार कर माननीय मुख्यमंत्री जी को अपनी समस्याओं को कठिनाइयों से अवगत कराया जायेगा।

ad12


द्विवार्षिक चुनाव अधिवेशन में भाग लेने वालों में सर्व श्री दिनेश लखेड़ा, छत्रपाल सिंह, राकेश चंद्र, ताजबर सिंह, अजय कुमार, मनीष पंवार, पप्पू सहदेव, राजू कश्यप, मोहित, अंकित, लोकेंद्र, अनिल कुमार, त्रिलोकी प्रसाद, पुष्पा, ममता, नीलम बिष्ट, कमलेश इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *