देखिये Video .5 से 14 नवंबर तक मनाया गुरू नानक देव जी का प्रकाशोत्सव|तेग सिंह नारंग की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया-तेग सिंह नारंग, हरिद्वार


हरिद्वार में धन धन श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव कृष्णा नगर रामलीला ग्राउंड में धूमधाम से मनाया गया। 5 नवंबर से 14 नवंबर तक प्रभात फेरियां भी निकाली गई। 15 नवंबर को प्रात श्री जपजी साहिब का पाठ सहज पाठ के भोग आरती साहिब शबद कीर्तन हुए।

इस मौके पर श्रीमती कंचन तनेजा समेते कई लोगों ने हाजिरी लगाकर गुरू नानक देव जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

जिसमें श्रीमती कंचन तनेजा, कपिल तनेजा, राजेंद्र कौर ,अमरजीत सिंह कमलजीत सिंह आदि एवं कृष्णा नगर की संगत ने बढ़ चढ़कर सेवा की। बच्चों ने भी शब्द कीर्तन रामलीला ग्राउंड में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ रागी जत्था श्री परमजीत सिंहएवं साथियों ने शबद कीर्तन करके संगत को निहाल किया। श्रीमती कंचन तनेजा ने कहा कि धन धन श्री गुरु नानक देव जी ने 20 रू से लंगर की शुरुआत की तब से लंगर अब तक चलता आ रहा है।

ad12

गुरु नानक देव जी जी ने पूरी मानवता का उद्धार करने के लिए अवतार लिया। सेवा और सिमरन से लोगों को जोड़ा। वह केवल सिखों के ही गुरु नहीं पूरी मानवता के गुरु है जगतगुरु हैं आज हमें उनके उपदेशों पर चलने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कीरत करो , जरूरतमंद की सेवा करो और नाम जपो। सूरजभान एवं मोहन देवी जी ने भी सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *