Haridwar News…प्रेम अस्पताल में निशुल्क जांच शिविर|Click कर जानिये कब
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
शूगर यानि मधुमेह तेजी से पांव पसार रहा है। वक्त रहते इस पर लगाम लगाना आवश्यक है। आधुनिक जीवनशैली के चलते मधुमेह का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हर साल 14 नवंबर को विश्व मधुमेह मनाया जाता है। तमाम जगहों पर कार्यक्रमों के ेजरिये मधुमेह के लक्षण, कारण व निवारण विषय पर उपयोगी जानकारी दी जताी है और आमजन को जागरूक भी किया जाता है।
इस बार विश्व मधुमेह दिवस पर हरिद्वार स्थित प्रेम हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में ब्लड शुगर, बीपी, और अन्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
हमारा उद्देश्य है कि मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए और हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया जाए। समय पर की गई जांच और सही मार्गदर्शन से मधुमेह पर नियंत्रण संभव है। आइए और इस निःशुल्क शिविर का लाभ उठाइए, और अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उठाइए।
📅 तारीखरू 14 नवम्बर 2024
📍 स्थानरू प्रेम हॉस्पिटल, खन्ना नगर ,रानीपुर मोड़ के पास ,हरिद्वार