गुरूकुल कांगड़ी विवि @ आपका स्वास्थ्य ठीक है ? होगी जांच|Free Health Camp|Click कर पढ़िये पूरी News
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
गुरूकुल कांगड़ी विवि से अच्छी खबर है। विवि को समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों व अध्ययनरत छात्रों की स्वास्थ्य की भी परवाह है। विवि की मंशा है कि समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों व अध्ययनरत छात्रों के स्वास्थ्य का हाल जाना जाये वह भी निशुल्क। ये हुयी ना बात। आने वाली 26 अक्टूबर को विवि में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है।
विवि प्रशासन की ओर से समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों व अध्ययनरत छात्रों से अपील की गयी है कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें और सेहत के प्रति सजग रहे। सावधान रहें।
विवि की ओर से मीडिया को जारी प्रेस बयान में उक्त जानकारी दी गयी है। बताया गया है कि मैक्स अस्पताल के सौजन्य से यह निशुल्क शिविर आयोजित किया जा रहा है।
बताया गया है कि इस स्वास्थ्य शिविर में सेहत का हाल जाना जायेगा और यह निशुल्क परामर्श भी दिया जायेगा। शिविर में बीपी, शूगर, काॅलस्ट्रोल, ईसीजी आदि की निशुल्क जांच की जायेगी। शिविर में विषेशज्ञ चिकित्कस भी मौजूद रहेंगे।