संस्कृत महोत्सव..श्री ज्वाल्पा देवी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के ” क्या कहने “| जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जगमोहन डांगी
पौड़ी। विकासखंड कल्जीखाल के ब्लॉक स्तरीय आयोजित दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत में हुआ। सम्पन्न प्रतियोगिता में विकास खंड के 10 स्कूलों के 86 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान द्वितीय दिवस वरिष्ठ वर्ग में लगभग सभी प्रतियोगिताओं में श्री ज्वाल्पा देवी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय का ही दबदबा रहा
ब्लाक स्तरीय संस्कृत महोत्सव का उद्घाटन प्रथम दिवस पौड़ी विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा संस्कृत हमारी द्वितीय राजभाषा है। इस भाषा को व्यवहार में लाने के लिए प्रचार-प्रसार की जरूरत है। इस दिशा में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी निरंतर बेहतर कार्य कर रही है। द्वितीय दिवस पर वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगताओं में श्री ज्वाल्पा देवी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज कांडा द्वितीय व राजकीय इंटर कॉलेज मुंडनेश्वर तृतीय रहा।
संस्कृत वाद -विवाद में श्री ज्वाल्पादेवी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय प्रथम, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत द्वितीय स्थान पर रहे। संस्कृत नृत्य में प्रथम, अटल उत्कृष्ट राइंका कांसखेत द्वितीय मवादार तृतीय राइंका पुरियाडांग तृतीय, संस्कृतश्लोकोच्चारण में श्री ज्वाल्पाधाम संस्कृत विद्यालय प्रथम, राइंका कांसखेत द्वितीय, राइंका मवादार तृतीय स्थान पर रहा। जबकि संस्कृत आशुभाषण में मंदीप बेलवाल प्रथम स्थान पर रहे। जबकि संस्कृत एकांकी में महाभारत पर आधरित नाटक दूध क्रीड़ा प्रतियोगिता में एकल दल होने पर श्री ज्वाल्पा आदर्श महाविद्यालय ने जनपदीय प्रतियोगिता के लिए सीधा प्रवेश किया अवसर पर विशिष्ट अतिथि समाजिक एवं
पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी खंड शिक्षाधिकारी संजय कुमार, डॉ ममता प्राचार्य श्री ज्वाल्पा देवी आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, प्रधानाचार्य राकेश प्रजापति, डॉ मोहमद कादिर,संस्कृत प्रतियोगिता के संयोजक शंशाक पंचभैया, निर्णय मंडल श्रीमती पूर्णिमा रावत,क्रांति कुमार आर्य आर्य,राजकुमार,बिपिन चंद्र उनियाल,डॉ ज्योति प्रकाश जालपा धाम संस्कृत विद्यालय
दीपक रतूड़ी, अनंत भट्ट , आरती बहुगुणा,संचालन सहायक अध्यापक घनानंद बगासी एवं ऋतु बौंठियाल ने संयुक्त रूप में किया समापन समारोह में प्रधानाचार्य एवं अतिथियों द्वारा विजेताओं को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र पुरस्कृत रूप में नगद धनराशि दी गई दी गई
दो दिवसीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के प्रधानाचार्य राकेश प्रजापति ने सभी प्रतिभागियों एवं उनके प्रतिनिधत्व करने वाले शिक्षकों आभार व्यक्त किया।
दीपक रतूड़ी, संचालन हिंदी प्रवक्ता घनानंद सिंह बागसी एवं ऋतु बौंठियाल ने किया समापन में प्रधानाचार्य एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेताओं को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र नगद धनराशि दी गई। समापन सत्र में सफल आयोजन के प्रधानाचार्य राकेश प्रजापति ने सभी प्रतिभागियों एवं उनके प्रतिनिधत्व करने वाले शिक्षकों आभार व्यक्त किया।