Laldhang….पूर्व CM रावत व विधायक ने दी प्रभावितों को राहत| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
बीते दिनों आग लगने से करीब 18 झोपड़ियों व उनमें रखा गया सामान जलकर स्वाहा हो गया था जिसके बाद कई लोगों के सामने दिक्कतें खड़ी हो गयी हैं।
इनकी सहायता के लिये पूर्व सीएम हरीश रावत व क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत आगे आयीं हैं। प्रभावितों को राशन किट, बर्तन व कंबल बांटे गये। इससे प्रभावितों को राहत मिली है।
बात बीते दिनों की ही है। हरिद्वार ग्रामीण के चंडी घाट पुल के निचे बस्ती मे आग लगने के कारण 18 घर जल कर खाक हो गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत ने लोगो का हाल चाल जाना ओर पीड़ित लोगो को राशन किट, बर्तन ओर कम्बल वितरित किये
इस मौके पर महंत आशीष पूरी,श्री मति संतोष चैहान, मनीष कर्णवाल, शमशेर भड़ाना, राव आफाक, नंदराम प्रधान, तेग सिंह रावत, संतोष सेमवाल आदि मौजूद रहे।