Haridwar News…आग लगने से झोपड़ियां व सामान ” स्वाहा “| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
चंडीघाट चैाकी के पीछे के बनी झोपड़ियों में आग लगने की खबर है। खबर यह भी है कि करीब 10-12 झोपड़ियों जलकर राख हो गयी और इनमें रखा सामान भी स्वाहा होने की खबर है। बहरहाल, आग पर काबू पा लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि चंडीघाट चैाकी के पीछे बनी झुग्गी झोपड़िया में किन्हीं अज्ञात कारणों से आग लग गई थी, जिसमें मौके पर पहुंचकर लोगों को झोपड़ियां से बाहर निकल गया वह लोगों की मदद से आग पर पानी डालकर आग को बढ़ने से रोका गया, 10 से 12 झोपड़ियां व इनमें रखा सामान जलकर राख हो गया है। आग में कोई भी जनहानि नहीं हुई है,
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व कर्मचारी पहुंच गए हैं, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है । मौके पर क्षेत्राधिकार द्वारा पहुंचकर स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। मौके पर कानून व व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है ।