Pauri Distt के 36 स्कूलों के विद्यार्थियों में दिखी वैज्ञानिक बनने की झलक|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-गढ़वाल समाचार


Pauri News गढ़वाल क्षेत्र से एक और अच्छी खबर आयी है। जनपद पौड़ी के विकास खण्ड थलीसैंण के 36 विद्यालयों के छात्रों में भावी वैज्ञानिक की झलक दिखी है। यह अच्छी बात है। यहां आयोजित विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेजोड़ प्रदर्शन कर यह सापफ कर दिया है कि वे भी देश के भावी वैज्ञानिक हैं। बस अब जरूरत इस बात की है इन छात्रों को सही मार्गदर्शन दिया जाये। आइये अब सीधे खबर पर चलते हैं।

जनपद पौड़ी के विकास खण्ड थलीसैंण के 36 विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभावों से मॉडल,एवम विज्ञान नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर सतवीर सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर)राजकीय व्यवसायिक कॉलेज बनास (पैठानी),पीटीए अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह नेगी,विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रघुवीर सिंह रावत ने सहयोगी शिक्षकों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम के आधिकारिक रूप से शुरुआत की।सरस्वती प्रतिमा माल्यार्पण कर सम्मानित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवम् स्मृति चिन्ह

भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात सरस्वती वंदना,स्वागत गीत एवम रंगारंग कार्यक्रमों ने शमा बांध दिया। विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 7 विषयों पर आधारित मॉडलों की प्रतिस्पर्धा में मेजबान विद्यालय चाकीसैंण के छात्रों ने आशानुरूप प्रदर्शन किया,साथ ही जानता इंटर कालेज धाधणखेत, रा ई का तरपालीसैण ,मासों,चैंरा सहित विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।विज्ञान नाटिका में जीआईसी चाकीसैंण प्रथम स्थान,रा उ मा वि अंताखोली ने

ad12

द्वितीय,एवम रा ई का चैरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर मंच संचालन चंद्र प्रकाश भेटवाल ने किया साथ ही अतिथियों ने छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बच्चों को विभिन्न जानकारियों सहित सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जानकारियों देते हुए निकरवर्ती महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।इस अवसर पर समस्त शिक्षण एवम शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *