Dwarikhal News…तनुष्का & सृष्टि को मिलेगी मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति । जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
उत्तराखंड सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति प्रदान की जाती है। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक प्रतियोगिता परीक्षा करायी जाती है। वर्ष 2024-25 मे द्वारीखाल ब्लॉक के सभी सरकारी विद्यालयों की प्रतियोगिता परीक्षा 08/08/24 को करायी गयी। जिसका परिणाम शिक्षा विभाग ने घोषित कर दिया है। द्वारीखाल ब्लॉक के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चैलूसैंण की दो छात्राओं तनुष्का चंद्रा व सृष्टि रावत ने भी मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति प्राप्त करने के लिए अपना नाम सुनिश्चित करवाया। जिस कारण विद्यालय परिवार मे खुशी का माहौल है। सभी अध्यापकों ने छात्राओं एवं उनके परिवार को शुभकामनायें दी। प्रधानाचार्य वीरेन्द्र गिरी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इनकी सफलता से अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बताया कि दोनों छात्राओं को प्रति माह 900 रू प्राप्त होंगें तथा नौवी मे 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर दसवीं मे भी 1000 रू हर महीने मिलेंगें।
राजकीय पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय बमोली मे कार्यरत अध्यापक दुर्गेश कुकरेती व नीरज पथिक ने भी तनुष्का चंद्रा एवं उसके परिवार को बधाई दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भी जब पिछले वर्ष तनुष्का चंद्रा कक्षा 8 मे इस विद्यालय मे अध्यनरत थी तब भी उसकी प्रतिभा दिखी थी, उसने बाल-चौपाल की निबन्ध प्रतियोगिता और ए पी जे अब्दुल कलाम विज्ञान प्रतियोगिता मे ज़िलें का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया था।