Attention… ” सात फेरों से ” पहले करें ये ” सात मेडिकल जांच “| जानिये क्या कहते हैं Dr Gola

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड


सात फेरों में बंधने की ख्वाईश करने से पहले जरा ये भी कर लीजियेगा। यह उतना ही जरूरी है जितना सात
फेरों में बंधने का विधान। अब जरा बात स्पष्ट ही कर देते हैं। यह सात काम है सात मेडिकल जांच। डा एसएल गोला बताते हैं कि सात फेरों में बधने से पहले सात प्रकार की मेडिकल जांच कर लेना आवश्यक है। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सात जांच कौन सी हैं। इसके लिये आपको पूरी खबर पढ़नी होगी और वीडियो भी है जिसमें डा गोला विस्तार से बता रहे हैं।

ad12

1.Chronic Disorder थकान, कमजोरी, कम ऊर्जा स्तर। भूख में कमी। आपके हाथ, पैर और टखनों में सूजन। सांस लेने में कठिनाई।

  1. Fertility Test गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूबों और ओवरी की जांच करना अहम होता है।
  • 3. Mental Health प्रज्ञान के साथ समस्याएं
  • सोचने की प्रक्रिया के साथ समस्याएं
  • बोध के साथ समस्याएं
  • अनुभूति के साथ समस्याएं
  • लोगों के साथ मिलने-जुलने में समस्याएं
  1. CBC आपके शरीर में विभिन्न खून कोशिकाओं के स्तर को मापता है। श्वेत खून कोशिकाओं (WBC), लाल खून कोशिकाओं (RBC), प्लेटलेट्स, और हीमोग्लोबिन का परीक्षण
  2. HIV एड्स से पीड़ित लोगों को कुछ कैंसरों, विशेषकर लिम्फोमा और कापोसी सारकोमा नामक त्वचा कैंसर का खतरा अधिक होता है।
  3. Thalassemia एक वंशानुगत रक्त विकार है जिसके कारण आपके शरीर में सामान्य से कम हीमोग्लोबिन होता है। हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं को ऑक्सीजन ले जाने में सक्षम बनाता है।
  4. RUBELLA Immunity test रूबेला एक बीमारी है जो वायरस RuV के कारण होती है। इससे दाने, हल्का बुखार और अन्य लक्षण होते हैं। यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अत्यधिक संक्रामक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *